Gujaratबड़ी ख़बर

Gujarat: PM मोदी ने किया गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ, बोले- बापू के मूल्यों को जीवित रखता है साबरमती आश्रम

PM in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (12 मार्च) को गुजरात दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के साबरमती में महात्मा गांधी आश्रम में पुनर्विकसित कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम ने गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद पीएम ने जनता को संबोधित भी किया।

PM in Gujarat: ‘साबरमती आश्रम बापू के मूल्यों को आज भी जीवित रखता है’

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “बापू का ये साबरमती आश्रम हमेशा से एक अद्भुत ऊर्जा का केंद्र रहा है। जब भी किसी को यहां आने का अवसर मिलता है, हम बापू की प्रेरणा को अपने भीतर स्पष्ट रूप से महसूस कर सकते हैं। सत्य और अहिंसा के आदर्श, देश के प्रति समर्पण का संकल्प, गरीबों और वंचितों की सेवा में ईश्वर की सेवा का भाव-साबरमती आश्रम बापू के इन मूल्यों को आज भी जीवित रखता है।’

‘12 मार्च एक एतिहासिक दिन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को ऐतिहासिक तारीख बताते हुए कहा है कि ‘जब बापू ने आज़ादी की लड़ाई की दिशा बदल दी और दांडी मार्च इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। आज़ाद भारत में ये तारीख ऐसे ऐतिहासिक अवसर की शुरुआत की गवाह है। 12 मार्च 2022 को इसी आश्रम से देश ने आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की।’

ये भी पढ़ें- Gujarat में PM Modi ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, बोले- अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button