पीलीभीत: टहलने गईं तीन महिलाओं को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत, ट्रक चालक फरार

Share

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक दर्दनाक हादसा (Pilibhit Accident) सामने आया है। सुबह-सुबह रोज की भांति आज भी टहलने जा रही 3 महिलाओं को ट्रक ने टक्कर मारी। दो की मौके पर ही मौत हो गई।

Pilibhit Accident
Share

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक दर्दनाक हादसा (Pilibhit Accident) सामने आया है। सुबह-सुबह रोज की भांति आज भी टहलने जा रही 3 महिलाओं को ट्रक ने टक्कर मारी। दो की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रुप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया है। इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

आपको बता दें पीलीभीत जनपद में बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया निवासी मुन्नी देवी पति दीनानाथ, निर्मला देवी पति धर्मपाल गंगवार व सोमवती पति मंगलेश रोज की बात थी आज शुक्रवार को सुबह-सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकली। महिलाएं अपने गांव से बीसलपुर (Pilibhit Accident) की ओर बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर टहलने जा रही थी। उसी समय पीलीभीत की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मुन्नी देवी व निर्मला देवी की मौके पर ही मौत हो गई और सोमवती गंभीर घायल हो गई। आनन-फानन में सोमवती को पीलीभीत जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है।