
Patna : अपने प्रगति यात्रा के दौरान आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने अपने संबोधन में जनता की मांगों तथा क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि किशनगंज में सब तरह के काम करा दिए हैं कुछ नए काम और कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज बाईपास (कटहलडांगी से धर्मकाटा चौक तक) का निर्माण किया जाएगा। इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही शहरी क्षेत्र में अवस्थित रमजान नदी का गाद निकासी एवं नदी तट सौंदर्गीकरण किया जायेगा। शहर के बीच से बहने वाली इस नदी की साफ-सफाई, जीर्णोद्धार एवं सौंदर्गीकरण से शहर का विकास एवं विस्तार सुव्यवस्थित होगा तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं की :
- असुरा घाट एवं निसन्द्रा घाट के बीच कनकई नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा। इससे जिले की बड़ी आबादी को लाभ होगा।
- बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत एवं किशनगंज नगर अंतर्गत खगड़ा में पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। इससे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।
- किशनगंज-ठाकुरगंज पथ में महानंदा नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी एवं जाम से मुक्ति मिलेगी।
- किशनगंज एवं पोठिया प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।
- केन्द्र सरकार द्वारा किशनगंज-बहादुरगंज के बीच राष्ट्रीय उच्च पथ-27 तथा 327 ई० को 4-लेन सड़क से जोड़ने का फैसला लिया है। इससे राज्य के पूर्वी भाग की बेहतर सम्पर्कता हो जायेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इन सब कामों को करा दिया जाएगा और इसके अतिरिक्त किशनगंज जिले में और भी कोई जरूरत होगी तो उसको भी पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूं।
यह भी पढ़ें : यूपी में ठंड का असर कम, जानिए दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप