Parliament Session : सदन में चंद्रशेखर आजाद बोले – ‘गांव की आबादी के बारे में भी सोचना होगा कि…’,

Parliament Session : संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसी कड़ी में नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने स्पीच दी। उन्होंने कई मुद्दों को उठाया। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सामाजिक न्याय तभी होगा, जब जातीय जनगणना पूरी होगी, जातीय जनगणना कराई जाएगी और साथ साथ संख्या के आधार पर आरक्षण है।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनको सम्मान देने के लिए और अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचे। इसके लिए लोकतंत्र की व्यवस्था हुई, लेकिन आजादी के 70 साल बाद भी हम कहां खड़े हैं, यह चिंता का विषय है। सामाजिक न्याय तभी होगा, जब जातीय जनगणना पूरी होगी, जातीय जनगणना कराई जाएगी और साथ साथ संख्या के आधार पर आरक्षण है, जो वंचित वर्गों का बढ़ाया जाएगा। उसके साथ – साथ 70 फीसदी आबादी तो गांव में रहती है तो ऐसे में गांव की आबादी के बारे में भी सोचना होगा कि उनका जीवन कैसे बदले।
उच्च शैक्षणिक संस्थानों में : सांसद चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उच्च शैक्षणिक संस्थानों में बहुजन समाज के छात्र हैं। उनके साथ जाति के नाम पर भेदभाव होता है। उनकी हत्या हो रही है, जो सरकारी कर्मचारी हैं। दफ्तरों में उनके साथ भी भेदभाव होता है। मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भी जातिगत और धार्मिक शोषण किया जा रहा है। इसलिए मेरी मांग है कि पुरानी पेंशन को भी फिर से बहाल किया जाए, जो सरकारी कर्मचारी देश की सेवा में लगे हुए हैं। उनका भी सम्मान होना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Sawan 2024: सावन में इस दिन बाबा विश्वनाथ को स्पर्श नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, सिर्फ होंगे झांकी दर्शन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप