Parliament Session 2024 : पीएम मोदी के जवाब देने के दौरान हुआ हंगामा तो स्पीकर ओम बिरला राहुल गांधी से बोले – ‘आप गरिमा बनाकर…’

Parliament Session 2024 : संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसके बाद सदन में पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे कि संसद में हंगामा शुरू हो गया। इसी को लेकर स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा कि ऐसे संसद के अंदर आप गरिमा बनाकर रखें। आप गरिमा को तोड़ना चाहते हैं।
लोकसभा स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा कि ये आपका गलत तरीका है। इस तरीके से सदन में नहीं चल पाएगा। ऐसे संसद के अंदर आप गरिमा बनाकर रखें। आप गरिमा को तोड़ना चाहते हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि राहुल गांधी लोगों को वेल में आने का आदेश दे रहें हैं। आप किस तरह के विपक्ष के नेता हैं? ये आपका बहुत ही गलत तरीका है।
कांग्रेस ने संविधान : पीएम मोदी
सदन में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 99 के फेर में फंस गई। ये लोग देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। 4 जून को अराजकता फैलाने की कोशिश की गई। भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सवालों के घेरे में रखकर अराजकता फैलाने का प्रयास किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान और आरक्षण पर हमेशा झूठ बोला है। ये वो लोग हैं, जो शुरुआत से देश के दलितों के साथ, पिछड़ों के साथ घोर अन्याय किया है। इसी कारण कांग्रेस की दलित विरोधी और पिछड़ा विरोधी मानसिकता की वजह से नेहरू कैबिनेट से इस्तीफा दिया था।
ये भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन में इस दिन बाबा विश्वनाथ को स्पर्श नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, सिर्फ होंगे झांकी दर्शन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप