बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Parliament Session 2024 : मॉब लिंचिग और फिलिस्तीन के मुद्दे पर सदन में ओवैसी ने सरकार पर साधा निशाना

Parliament Session 2024 : ओवैसी ने मंगलवार को सदन में स्पीच दी। इस स्पीच में ओवैसी ने मॉब लीचिंग को लेकर कहा कि इसे लेकर सभी पार्टियों की तरफ से सन्नाटा है, वहीं उन्होंने फिलिस्तीन के मुद्दे पर कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार फिलिस्तीनियों को मारने के लिए इजरायल को हथियार मुहैया करा रही है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा, वहीं ओवैसी ने शायरी भरे अंदाज में कहा कि अपनी हिर्स के बंदे हो बे जमीर हो तुम. इज्जत-ए-नफ़्स किसी शख्श की महफूज नहीं,

सदन में ओवैसी ने मॉब लिंचिग पर बात करते हुए कहा कि चार जून के बाद छह मुस्लिमों के साथ मॉब लिंचिंग हुई। मध्य प्रदेश में 11 मुस्लिम घरों को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर दिया गया। हिमाचल प्रदेश में एक मुस्लिम की दुकान को लूट लिया गया। इसे लेकर सभी पार्टियों की तरफ से सन्नाटा है। लगता है कि अब वक्त आ चुका है कि लब्ज-ए-मुसलमान पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी. इस दौरान सदन में हंगामा शुरू हो गया।

इस हुकूमत के कानून से : ओवैसी

ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज उन लोगों की तरफ से बात कर रहा हूं, जो दिखते तो हैं, लेकिन उनके बारे में कोई बात नहीं करता है. उनकी कोई सुनता भी नहीं है. मैं उनके बारे में बात कर रहा हूं, जिन्हें लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे घुसपैठिए हैं. मैं उन बेटियों और मांओं के बारे में कह रहा हूं, जिन्हें लेकर कहा गया कि वे ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं. मैं उन नौजवानों के बारे में बात कर रहा हूं, जिनको मॉब लिंचिंग कर मारा जा रहा है. मैं उन मां-बाप की बात कर रहा हूं, इस हुकूमत के कानून से जिनके बच्चे जेलों में सड़ रहे हैं।

संसद में शायरी

ओवैसी ने शायरी करते हुए कहा कि उसूल बेच के मसनद खरीदने वालों, निगाह-ए-अहले-वफ़ा में बहुत हक़ीर हो तुम. वतन का पास तुम्हें था न हो सकेगा कभी, के अपनी हिर्स के बंदे हो बे जमीर हो तुम. इज्जत-ए-नफ़्स किसी शख्श की महफूज नहीं, अब तो अपने ही निगहबानों से डर लगता है. डंके की चोट पे जालिम को बुरा कहता हूं, मुझे सूली न जिंदानों से डर लगता है।

Sawan 2024: सावन में इस दिन बाबा विश्वनाथ को स्पर्श नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, सिर्फ होंगे झांकी दर्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button