MP: हीरा नीलामी में बिके 46 लाख 42 हजार 683 रुपए के हीरे

Image Source- Google

Image Source- Google

Share

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में चल रही उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरो की नीलामी के दूसरे दिन कुल 46 लाख 42 हजार 683 रुपए के हीरे नीलाम हुए। बता दें कि पहले दिन छह ट्रे 13 थान में 26 कैरेट 28 सेंट  वजन के हीरे 24 लाख 17 हजार 723 रुपये में नीलाम हुए थे, तो वही आज दूसरे दिन 7 ट्रे 24 थान में 23 कैरेट 15 सेंड वजन के हीरे 22 लाख 24 हजार 960 रुपये में नीलाम हुए वहीं कल 23 फरवरी को इस नीलामी का अंतिम दिन है।

हालांकि हीरा नीलामी में रखे गए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे 14.21 कैरेट 11.64 कैरेट और 9.64 कैरेट के हीरे उच्चतम बोली न लग पाने की वजह से नीलम नही हो सके, जो पूर्व में हुई नीलामी में भी नही बिक सके थे जिन्हें कल अंतिम दिन भी हीरों की नीलामी में रखा जाएगा।

ये भी पढ़े: MP: मुख्यमंत्री शिवराज ने किया G-20 संस्कृति समूह की बैठक का उद्घाटन