केंद्र सरकार की ढिलाई के कारण नहीं हो रही धान की लिफ्टिंग : डॉ. रवजोत सिंह

Paddy lifting issue in Punjab
Share

Paddy lifting issue in Punjab : पंजाब की स्थानीय निकाय के बारे में मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने मंडियों से धान की लिफ्टिंग न होने के लिए केंद्र सरकार की ढिलाई को जिम्मेदार ठहराया है। स्कूल ऑफ एमिनेंस नवांशहर में माता-पिता-शिक्षक मिलने वाले कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों द्वारा मंडियों से धान की लिफ्टिंग न होने संबंधी पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस संबंध में पंजाब सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं है और मुख्यमंत्री समेत सूबे की पूरी मंत्रालय मंडियों में ग्राउंड पर हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ढिलाई के कारण ही यह सब कुछ हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर पंजाब की कृषि और शांति को खराब करना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसानों को कम से कम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की बात तो दूर, अब वे जानबूझकर समय पर फसल नहीं उठा रहे, जिस कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने केंद्र को लगातार पत्र लिखे, मुख्यमंत्री खुद उनसे मिलने गए, लेकिन इसके बावजूद वे अपनी राजनीति करने के लिए पंजाब के गोदाम खाली नहीं कर रहे। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि लिफ्टिंग का यह मसला जल्दी से जल्दी सुलझाया जाए।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : पंजाब में 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पंदरवाड़ा, तैयारियां पूरी : डॉ. रवजोत सिंह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप