Uttar Pradeshराजनीति

मेरी हत्या करने के फरमान जारी हो रहे हैं – स्वामी प्रसाद मौर्या

 स्वामी प्रसाद मौर्या ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर जवाब दिया है। अपने बयान में उन्होनें बोला कि जातिगत बात करने वालों की चूलें हिल गई हैं। ऐसे लोगों को लगा कि एक बड़ी आबादी कही और ना चली जाए। उन्होनें आरएसएस प्रमुख के बयान को इसी का हिस्सा बताया। साथ हीं उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो पिछड़े समाज से आते हैं, वो भी सार्वजनिक तौर पर कह चुके है कि पार्टी के भीतर उन्हे नीच कहा जाता है। जब ऐसी शख़्सियत को भी नीच कहा जाता है, तो सोचिए बाकी दबे कुचले लोगो का क्या हाल होता होगा?

उन्होनें कहा कि भागवत जी, मोदी जी, और तोगड़िया जी अब इस मामले पर बैठकर जातिगत टिप्पड़ियो को निकालने पर विचार करें। रामायण की प्रतियां जलाने वाले लोगों के खिलाफ एनएसए लगाने के मसले पर स्वामी बोले ‘मेरी हत्या करने के फरमान जारी हो रहे हैं, अगर सीएम योगी इतने FIR के शौकीन है ! तो ऐसे लोगों के खिलाफ FIR क्यों नही करते? मै पिछड़े समाज का हूं इसलिए ऐसा कहा जा रहा है।’

Related Articles

Back to top button