
Amit Shah Speech : संसद में मानसून सत्र की कार्यवाही जारी है, जिसमें “ऑपरेशन सिंदूर” एक अहम मुद्दा बन चुका है. इस मुद्दे पर सभी पार्टियां अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने भी “ऑपरेशन सिंदूर” पर अपनी बात रखी. शाह के भाषण से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी जमकर तारीफ कर दी.
शाह की तारीफ में क्या बोले पीएम मोदी ?
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर शाह के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा “गृह मंत्री अमित शाह का राज्यसभा में एक अभूतपूर्व भाषण. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकी नेटवर्क को उखाड़ फेंकने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से संबंधित प्रमुख पहलुओं पर हमारी सरकार के दृष्टिकोण को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया,”
पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना
अमित शाह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने हवाई हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के साथ पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और कहा कि पाकिस्तान में खौफ पैदा हो गया है. सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, पहले हम सिर्फ डोजियर भेजते रहते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.
आतंकवाद पर विपक्ष को घेरा
आतंकवाद को लेकर किए गए सवालों पर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी से आतंकवाद को लेकर कोई सवाल पूछने का कांग्रेस को कोई हक नहीं है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि देश में आतंकवाद फैलने के पीछे कांग्रेस की वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति जिम्मेदार रही है.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी टैरिफ पर भड़के संजय सिंह, कहा – बेवफा निकल गए ट्रंप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप