‘एक देश एक चुनाव’ पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “इस देश मे 365 दिन…”

One Nation One Election : 'एक देश एक चुनाव' पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- "इस देश मे 365 दिन..."
One Nation One Election : एक देश एक चुनाव पर सियासी बयानबाजी जारी है। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अब खुले मंच से वन नेशन, वन इलेक्श व्यवस्था की पैरवी करनी शुरू कर दी है।
दरअसल, बीती रात रायसेन में रामलीला मेले के समापन के अवसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मौजूदा चुनाव व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस देश में 365 दिन चुनाव होते रहते हैं। जिस वजह से देश के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। इसलिए आप सभी को एक संकल्प लेना होगा और वह है एक देश एक चुनाव देश में लागू कराना।
राम की भक्ति में लीन दिखे शिवराज सिंह चौहान
बता दें कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के रायसेन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान अयोध्या राम मंदिर की पहली वर्षगांठ के मौके पर राम की भक्ति में लीन दिखे। इस बीच उन्होंने कहा, यह देश राम के आदर्श पर चल कर आगे बढ़ सकता है। क्योंकि यहां तो रोम रोम में राम बसते हैं। वहीं कार्यक्रम के समापन पर 10 फीट के रावण का पुतला दहन किया गया।
साल में दो बार रावण के पुतले जलाने की परंपरा
खास बात यह है कि रायसेन शहर में दशहरे की तरह साल में दो बार रावण का पुतला जलाने की परंपरा हैं. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “रायसेन के भाई-बहनों, माताओं-बहनों, भांजे-भांजियों का हृदय से आभार, आपके प्रेम, स्नेह और आत्मीयता को मेरा प्रणाम”।
एक्स पर किया पोस्ट
आश्चर्य की बाय यह है कि रायसेन शहर में दो बार रावण दहन किए जाने की परंपरा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मौजूदा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, रायसेन के भाई-बहनों, माताओं-बहनों, भांजे-भांजियों का हृदय से आभार आपके प्रेम, स्नेह और आत्मीयता को मेरा प्रणाम।
बता दें कि महाकुंभ के दौरान भी ‘एक देश, एक चुनाव’ पर व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। यह व्याख्यान शृंखला 12 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगी। वहीं इस आयोजन के दौरान विशेषज्ञों के विचारों को सुना जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP: युवा दिवस पर CM मोहन यादव का खास तोहफा, ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ का करेंगे शुभारंभ