
योगी सरकार ने पिछले दिनों हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाया था। वहीं सरकार ने गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की घोषणा की थी। जिसके बाद इन तीनों जिलों के पुलिस कमिश्नर के नाम पर कई कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 16 IPS अधिकारियों के अचानक से तबादले कर सबको हैरान कर दिया।
हालांकि गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को लेकर चल रही कयासबाजी का दौर अब समाप्त हो गया है। इस ट्रांसफर के तहत तीन जिलों में स्थापित नए पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है। वहीं गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के आयुक्तों को बदला गया है।
कहां किसका हुआ ट्रांसफर
इसके तहत प्रतिनियुक्ति से वापस आए आईजी रैंक के अफसर अजय मिश्रा को गाजियाबाद, जेल विभाग में आईजी प्रीतिंदर सिंह को आगरा और बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा को प्रयागराज का पहला पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी व नोएडा के पुलिस आयुक्त हटाए भी गए हैं। वाराणसी में प्रतिनियुक्ति से लौटे एडीजी अशोक मुथा जैन को पुलिस आयुक्त बनाया गया है। लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह को नोएडा का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी व नोएडा के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश व आलोक सिंह को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है। ये दोनों अफसर कमिश्नरी के गठन से ही अपने जिलों में तैनात थे।









