Uttar Pradeshराज्य

Sambhal में वृद्ध महिला की बेरहमी से काटी गर्दन, हत्या से मचा हड़कंप

Sambhal News: घर में सो रही वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चारपाई पर खून से लथपथ वृद्ध महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है वृद्ध महिला की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

ये है पूरा मामला

वृद्ध महिला की गला रेत कर हत्या का पूरा मामला नखासा थाना इलाके के गांव सलारपुर का है। जहां मंगलवार को 70 वर्षीय वृद्ध महिला भूरी का शव उसी के घर में पड़ा मिला है। घर में चारपाई पर अकेली सो रही वृद्ध महिला की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या किए जाने की जानकारी परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया।

मृतिका के पुत्र मुबारिक ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब 3:30 किसी ने फोन पर उसकी मां की हत्या किए जाने की जानकारी दी मौके पर जाकर देखा तो उसकी मां का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ है जबकि शव के नजदीक एक चाकू भी पड़े होने की जानकारी दी है। मुबारिक के अनुसार उसकी मां की गर्दन को बुरी तरह से रेता गया है। वहीं वृद्ध महिला की गला रेत कर हत्या किए जाने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई चारों तरफ लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा था कि आखिर वृद्ध महिला कि किसी से क्या दुश्मनी थी कि उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

वहीं सूचना मिलते ही नखासा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका के पुत्र मुबारिक ने बताया कि उनकी गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है। घटना के वक्त उसकी मां घर में अकेले सो रही थी।

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि सलारपुर गांव में भूरी नाम की वृद्ध महिला की हत्या किए जाने की जानकारी मिली है गले पर संभवत धारदार हथियार के निशान मिले हैं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा बाहर हाल घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Sambhal: ड्यूटी के दौरान होमगॉर्ड को आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान मौत

Related Articles

Back to top button