Smartphone के पानी में गिरने से अब नहीं लगेगा डर

smartphone
Share

Smartphone के पानी में गिरने का डर आज भी लोगों को लगा रहता है इसलिए लोग अपने phone को संभाल कर रखते है लेकिन आज कल काफी कंपनियो ने इस परेशानी को देखते हुए ऐसे फोन्स को लॉन्च किया जिससे Users को Smartphone के पानी गिरने का डर खत्म हो जाए. आइए जानते है water proof Smartphone के बारे में।  

Oppo F27 PRO+

इस लिस्ट में सब से पहले Oppo F27 PRO+ आता है इसकी कीमत 27,999 रूपय है इस phone को आप बिना किसी डर के पानी में भी ले जा सकते है. ये phone 30 मीटर के पानी में भी काम कर सकता है।

Motorola Edge 50

अगक water proof Smartphone लेने की सोच रहे है तो Motorola Edge 50 काफी अच्छा phone है. ये phone IP68 रेटिंग के साथ आता है. इसकी कीमत 27,999 रूपय है. और इसको लेने से फोन के पानी में गिरने से भी डर नहीं लगता।

I Phone

आज कल लोग I PHONE को काफी ज्यादा पसंद कर रहें और I Phone water proof के मामले में काफी अच्छा है. इसकी कीमत 65,499 रूपय है. इस Phone से Under water shoot भी कमाल का होता है. और हम 30 min तक 6 मीटर गहरे पानी में भी I Phone use कर सकते है।

ये भी पढे़ं- Vivo : Vivo V40 में मिलेगी छूट, फोन में शानदार फीचर्स और…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *