अब वॉट्सऐप कॉलिंग में आसानी से जोड़ सकेंगे पार्टनर, जानें प्रकिया

पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का एक बड़ा यूजर बेस है। यही वजह है कि कंपनी अपने यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों का ध्यान रखते हुए नए-नए फीचर्स को रोलआउट करती रहती है। हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने बीटा एंड्रॉइड टेस्टर्स के लिए ग्रुप कॉल शेड्यूल करने की सुविधा पेश की थी। वहीं इसी कड़ी में कंपनी ग्रुप कॉल में कुछ नए टूल्स को ऐड कर रही है।
कॉलिंग इंटरफेस में अब यूजर पहले से ज्यादा जानकारियां देख सकेगा। नए कॉलिंग इंटरफेस के साथ अब यूजर्स वॉट्सऐप कॉलिंग के टाइप( वॉइस कॉल, वीडियो कॉल) को देख सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को स्क्रीन पर कॉल के एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होने की जानकारी भी नज़र आएगी।
इन दो नई जानकारियों के अलावा, वॉट्सऐप यूजर को नए पार्टनर को ऐड करने का ऑप्शन एक आईकन के रूप में नज़र आएगा। वॉट्सऐप कॉलिंग इंटरफेस में ये सारे ऑप्शन बॉटम में लोकेट किए गए हैं।