
Notice of Breach of Privilege : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस संसदीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ संसदीय विशेषाधिकार हनन नोटिस भेजा गया है। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अगर राष्ट्रपति की गरिमा को किसी ने ठेस पहुंचाई है तो वो पीएम मोदी हैं, जब ये संसद भवन बनकर तैयार हुआ था।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस संसदीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ संसदीय विशेषाधिकार हनन नोटिस पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, मैंने पूरा बयान सुना है। उसमें एक शब्द भी असंसदीय एवं अपमानजनक नहीं है बल्कि उसमें राष्ट्रपति के प्रति श्रद्धा और सहानुभूति है।
‘पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट…’
प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस संसद भवन का उद्घाटन देश की संवैधानिक मुखिया से नहीं करवाया गया था। संवैधानिक पद का अगर किसी ने मार्गदर्शन किया है तो वे पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट है। अगर राष्ट्रपति की गरिमा को किसी ने ठेस पहुंचाई है तो वो पीएम मोदी हैं, जब ये संसद भवन बनकर तैयार हुआ था।
वे बहुत थक गई थीं : सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने कहा था कि पुअर लेडी, वे बहुत थक गई थीं। बेचारी मुश्किल से बोल पा रही थीं। इसके साथ ही पप्पू यादव ने भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति सिर्फ एक स्टांप हैं, उन्हें सिर्फ लव लेटर पढ़ना है। बीजेपी ने दोनों नेताओं के इन बयानों पर आपत्ति जताई थी।
यह भी पढ़ें : IND VS ENG : भारतीय टीम के खिलाड़ी पहुंचे नागपुर, 6 फरवरी को खेला जाएगा वनडे मैच
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप