IND VS ENG : भारतीय टीम के खिलाड़ी पहुंचे नागपुर, 6 फरवरी को खेला जाएगा वनडे मैच

IND VS ENG : टी 20 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अब वनडे क्रिकेट की बारी है। साल 2025 में खिलाड़ी पहली बार वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे। वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर नागपुर पहुंच गए हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा।
दरअसल, 6 फरवरी को मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि कुछ ही दिन में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी। इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज है। ऐसे में टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसीलिए भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर कर दिया है। इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी फॉर्म में आना चाहेंगे।
वनडे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा
वनडे के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
यह भी पढ़ें : Meta की स्मार्ट ग्लास सेल्स ने तोड़े रिकॉर्ड, 2024 में बेचे गए 10 लाख यूनिट्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप