BJP सांसदों ने सोनिया गांधी और पप्पू यादव को भेजा विशेषाधिकार हनन का नोटिस, लिखा – ‘ऐसी टिप्पणियां…’

Share

Notice of Breach of Privilege : भाजपा सांसदों ने राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और पप्पू यादव को विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है। भाजपा सांसदों ने नोटिस में लिखा कि भारत के राष्ट्रपति के कद और गरिमा को अपमानित करता प्रतीत होता है। ऐसी टिप्पणियां न सिर्फ राष्ट्रपति दफ्तर की गरिमा को कमजोर करती हैं। बताते चलें कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति अभिभाषण को लेकर टिप्पणी की थी। इसी सिलसिले में यह नोटिस भेजा गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1886386042028319157
https://twitter.com/ANI/status/1886386003822379101

भाजपा सांसदों ने नोटिस में लिखा है कि हम सोनिया गांधी की तरफ से हाल ही में कहीं गईं कुछ असंसदीय, अपमानजनक टिप्पणियों के बारे में बहुत निराशा के साथ यह लिख रहे हैं। सोनिया गांधी की राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी पर गंभीरता से विचार करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जरूरत है।

‘राष्ट्रपति के कद और गरिमा को अपमानित…’

बीजेपी सांसदों ने लिखा कि हम गहरी चिंता के साथ इस बयान को उजागर करते हैं. यह हमारे देश के सर्वोच्च संवैधानिक प्राधिकार, भारत के राष्ट्रपति के कद और गरिमा को अपमानित करता प्रतीत होता है। ऐसी टिप्पणियां न सिर्फ राष्ट्रपति दफ्तर की गरिमा को कमजोर करती है, बल्कि संसदीय प्रक्रियाओं और परंपराओं की पवित्रता का भी उल्लंघन करती हैं।

सोनिया गांधी ने कहा था कि ‘पुअर लेडी, वे बहुत थक गई थीं। बेचारी मुश्किल में बोल पा रही थीं। इसके साथ ही पप्पू यादव ने भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति सिर्फ एक स्टांप हैं, उन्हें सिर्फ लव लेटर पढ़ना है। बीजेपी ने दोनों नेताओं के इन बयानों पर आपत्ति जताई थी।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री-अधिकारी मेरी बात नहीं सुनते, न सरकार ठीक से काम कर रही है, अनिल विज का फिर से छलका दर्द

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप