मुख्यमंत्री-अधिकारी मेरी बात नहीं सुनते, न सरकार ठीक से काम कर रही है, अनिल विज का फिर से छलका दर्द

Haryana :

Haryana : मुख्यमंत्री-अधिकारी मेरी बात नहीं सुनते, न सरकार ठीक से काम कर रही है, अनिल विज का फिर से छलका दर्द

Share

Haryana : हरियाणा के बिजली और परिवहन मंत्री अनिल विज का एक बार फिर दर्द छलका है। मंत्री अनिल विज ने कहा, चुनाव में मेरे अधिकारियों ने मेरे ही खिलाफ काम किया था। अब सौ दिन हो गए हैं, बदले न बदले अब फर्क पड़ने वाला नहीं है। हमारी पार्टी और सरकार सही से काम करे। इसके लिए मुख्यमंत्री को विधायकों, मंत्रियों और लोगों की सुननी चाहिए।’

बता दें कि अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रोहतक में उन्होंने सीएम को सीधी चुनौती दी। विज ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहें तो उनका मंत्री पद छीन सकते हैं, लेकिन उनकी विधायकी नहीं छीन सकते। उन्होंने कहा कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते और सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है।

मैं बोल रहा हूं तो वह बात सुनें- अनिल विज

अनिल विज से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री आपकी क्या नहीं सुन नहीं रहे हैं? तो इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि मैं बोल रहा हूं तो वह बात सुनें। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह द्वारा उनकी सुनवाई वाले दावे की भी अनिल विज ने पोल खोल दी है जिसमें श्याम सिंह ने कहा था कि उनकी सुनवाई हो रही है। अनिल विज ने बताया कि श्याम सिंह ने 10 दिन पहले उन्हें फोन किया था और कहा था कि यमुनानगर के अधिकारी उनकी नहीं सुनते, और उन्होंने अनिल विज से एक बार इस मामले में बोलने की गुजारिश की थी।

नहीं छीन सकते MLA पद

मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले सवाल पर अनिल विज ने कहा, ‘मैंने कुछ नहीं किया है। सरकारी कोठी नहीं ली है। केवल एक कार है। मेरे दोस्तों ने कहा कि कार छीन लेंगे। हम वह कार भी दे देंगे। मंत्री पद छीन लें तो छीन लें, MLA पद तो नहीं छीन सकते हैं।

एक्स पर साझा किया वीडियो

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने एक्स वीडियो सभी से साझा करते हुए पूछा- “इसमें जो आशीष तायल दिख रहे हैं, वो खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताते हैं। जबकि इनके साथ जो कार्यकर्ता हैं, उन्होंने विधानसभा चुनाव में उनके विरोधी उम्मीदवार चित्रा सरवारा के लिए प्रचार किया था। वही लोग सीएम के साथ भी दिखाई दे रहे हैं. विज ने सवाल किया है कि “ये रिश्ता क्या कहलाता है?”

यह भी पढ़ें : दिल्ली के बवाना में प्लास्टिक फाइल बनाने वाली कंपनी में लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *