Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Noida Road Accident: घने कोहरे के कारण नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, गहरी खाई में बस गिरने से 1 की मौत, दो दर्जन लोग घायल

Noida Road Accident: मंगलवार की सुबह कोहरे की वजह से एक बस आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई। हादसे में दो दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। जबकि यात्री की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला। यह हादसा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना इलाके में हुआ है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1605033862677286912?s=20&t=SbV5MzxEbNkA6PJptr_paw

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे की वजह से गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास एक्सप्रेस वे पर एक बस कंटेनर के पीछे चल रही थी। कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस कारण बस ग्रिल तोड़ती हुई 30 से 40 फीट गहरी खाई में पहुंच गई। हादसे में दो दर्जन लोग घायल हो गए।

इस हादसे में एक की मौत हो गई। गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पैरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर बस और कंटेनर के बीच सड़क दुर्घटना में 10-15 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना है।

Related Articles

Back to top button