जगन्नाथ मंदिर में जींस, हाफ पैंट, शॉर्ट्स, स्कर्ट्स, स्लीवलेस कपड़ों पर बैन, नए साल पर नियम हुआ लागू

Dress Code For Jagganath Temple:
2024 नए साल की शुरुआत हो चुकी है। साल के नई शुरुआत में ही काफी भारी संख्या में लोगों की भीड़ पुरी के जगन्नाथ मंदिर(Dress Code For Jagganath Temple) में उमड़ पड़ी है। ऐसे में मंदिर पहुचने वाले या फिर यदि आप मंदिर में जाने का प्लान कर रहे हैं। आपके लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई हैं।
श्रद्धालुओं के लिए जारी ड्रेस कोड
नए साल की शुरुआत में पुरी के जगन्नाथ मंदिर में लोगों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर में कई तरह के कपड़ों को पहन कर जाने पर रोक लगा दी गई है। जिसकी जानकारी हम आपके साथ साझा करने आए हैं। तय किए गए ड्रेस कोड के अनुसार यदि आप मंदिर में फटी जींस, हाफ पैंट, शॉर्ट्स, स्कर्ट्स, स्लीवलेस ड्रेस पर रोक लगाई गई है।
इन कपड़ो पर लगी रोक
मिली जानकारी के अनुसार यदि आप मंदिर में फटी जींस, हाफ पैंट, शॉर्ट्स, स्कर्ट्स, स्लीवलेस ड्रेस पहन कर प्रवेश करते हैं तो आपको मंदिर में जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। मंदिर की ओर से भक्तों को सभ्य कपड़े पहनने की जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि इस नीयम के लागू होते ही मंदिर में कई भक्तों को धोती-तौलिया और महिलाओं को सूट सलवार के साथ-साथ साड़ियों में देखा गया है।
होटलों से कही यह बात
इस संबंध में मंदिर की ओर से सभी होटलों को भी भक्तों को मंदिर परिसर के अंदर ऐसे वस्त्रों को धारण करते हुए मंदिर में प्रवेश करने को कहा है। बताया जा रहा है कि होटलों को ऐसा करने के लिए इसलिए कहा गया है क्योंकी अधिकतर लोग मंदिर में होटल से ही निकलते हैं। इसी कारण होटलों को ऐसी जानकारी दी गई है। इस नियम के लागू होने के बाद श्रद्धालु पारंपरिक परिधान में मंदिर में नजर आए. पुरुष श्रद्धालु धोती और गमछा पहनकर भगवान के दर्शन करते देखे गए, जबकि महिला श्रद्धालु साड़ी या सलवार कमीज में देखी गईं। वहीं सोमवार से इस नए नीयमों को लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़े:Zomato Price Hike: अब जोमाटो पर खाना मंगवाना हुआ महंगा, बढ़ गई प्लेटफॉर्म फीस
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar