Advertisement

Zomato Price Hike: अब जोमाटो पर खाना मंगवाना हुआ महंगा, बढ़ गई प्लेटफॉर्म फीस

zomato increased price 4 rs
Share

Zomato Price Hike

Advertisement

अगर आप भी रोजाना अपने घर पर बाहर से खाना मंगवाते हैं। वहीं खाना मंगवाने के लिए आप सभी फूड डिलीवरी ऐप का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है। आपको बता दें कि फूड डिलीवरी ऐप जोमाटो (Zomato Price Hike) ने अपने ऐप पर डिलीवरी चार्ज बढ़ा दिए हैं।

Advertisement

कंपनी ने बढ़ाए डिलीवरी दाम

आपको बता दें कि अब तक कंपनी केवल लोगों से 3 रुपये प्रति डिलीवरी चार्ज लिया करती थी। इस कीमत को बढ़ाते हुए कंपनी ने इसे 4 रुपये कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी बाहर से खाना मंगवाते हैं, तो यह जानाकारी आपके काफी काम आने वाली है। बढ़ी हुई कीमत को कंपनी ने 1 जनवरी से लागू कर दिया है। यानी नए साल से ग्राहकों की जेब का बोझ बढ़ सकता है।

पिछले साल बढ़ाए थे दाम

बीते साल 2023 में जोमाटो कंपनी ने अगस्त के महिने में इस चार्ज को बढ़ा करके 3 रुपये किया था। लेकिन अब एक बार फिर इस कीमत में कंपनी ने इजाफा किया है। इन नए दाम के अनुसार ग्राहक कों खाना मंगवाते समय प्रति ऑडर 4 रुपये शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं बता दें कि यह कीमत जोमैटो गोल्ड सहित सभी ग्राहकों पर लगाया गया है। जोमैटो और उसके क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट में पिछले सालों की तुलना में नए साल की पूर्व संध्या पर अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर और बुकिंग देखी गईं।

यह भी पढ़े:Viral News: ब्लिंक-इट से जब कस्टमर ने की डिमांड, कंपनी ने किया ऐसे रिएक्ट, पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *