
Parliament Security: एक बार फिर संसद की सुरक्षा में सेंध लगी है। तीन मजदूरों ने एक ही आधार कार्ड का उपयोग कर संसद में एंट्री ली। सुरक्षा कर्मियों ने जांच पड़ताल की तो उन्हें पता चला। इसके बाद मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि देश की संसद सुरक्षा में सेंध लगी, इसमें तीन मजदूरों की गिरफ्तारी हुई है। मजदूरों ने संसद में एंट्री लेने के लिए एक आधार कार्ड का उपयोग किया। दरअसल जांच में पता चला है कि उन्होंने जानबूझ कर ऐसा किया है। संसद की सुरक्षा कर्मियों ने चेक किया तो आधार नंबर एक ही निकला, लेकिन फोटो अलग – अलग मिली। जिसके चलते 4 जून को CISF ने मजदूरों को पकड़ा था। अब दिल्ली पुलिस ने उन मजदूरों से पूछताछ की। इस पूछताछ में पता चला की उन्होंने फर्जी आधार कार्ड के जरिए घुसने का प्रयास किया था।
पहले भी लगी है सेंध
जानकारी के लिए बता दें कि संसद पर 13 दिसंबर को देश की सुरक्षा सेंध लगी थी। जिसमें 6 आरोपी गिरफ्तार हुए थे। इन पर आरोप लगा था कि उन्होंने सुरक्षा में सेंध और सुरक्षा घेरे को तोड़ कर पीले रंग का स्प्रे किया था। उन पर UAPA के तहत मुकदमा चलेगा। उपराज्यपाल ने मंजूरी दी।
Baghpat: आठ साल की बच्ची की गला दबाकर हुई हत्या…पुलिस ने पुरे मामले का किया खुलासा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप