NEET 2024 : मंगलवार को होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने कहा – ‘IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की राय लें’

Share

NEET 2024 : नीट की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने तीन विशेषज्ञों की टीम गठित करने को कहा। फिजिक्स एग्जाम में 19 वें नंबर के प्रश्न को लेकर आदेश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 2 सही ऑप्‍शन देने से 44 स्‍टूडेंट्स को बोनस मार्क्‍स मिले और 4.2 लाख कैंडिडेट्स को नुकसान हुआ है। मंगलवार को सुनवाई होगी।

आपको बात दें कि नीट मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने तीन विशेषज्ञों की टीम गठित करने को कहा। इस पर रिपोर्ट भी सौंपने को कहा। कमेटी इस मामले पर रिपोर्ट देगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 2 सही ऑप्‍शन देने से 44 स्‍टूडेंट्स को बोनस मार्क्‍स मिले और 4.2 लाख कैंडिडेट्स को नुकसान हुआ है। इस पर IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की राय लें। दरअसल चार ऑप्शन दिए गए। इसमें पहला ऑप्शन सही था, लेकिन जिन स्टूडेंट्स ने ऑप्शन 3 मार्क किया है। उन्हें बोनस मार्क दिए। आपको बता दें कि एनसीआरटी की बुक में तीसरा उत्तर सही था। इसके हिसाब से जिन छात्रों ने तीसरा उत्तर मार्क किया। उन्हें बोनस दिया गया। इसी पर ही सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी गठित कर दी और सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट सौपने को कहा। नीट – यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी।

Azamgarh: सीएम योगी ने की आजमगढ़ मंडल की समीक्षा, अफसरों को दिये दिशा-निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप