NEET 2024 : पेपर लीक मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, पटना AIIMS के तीन डॉक्टरों को लिया हिरासत में…

Share

NEET 2024 : पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई तीन डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है। साथ ही इन आरोपियों का कमरा भी सील कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी पेपर सॉल्वर हो सकते हैं। सीबीआई को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

आपको बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। हाल ही में सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया था। अब खबर आ रही है कि सीबीआई ने तीन डॉक्टर्स को हिरासत में लिया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर्स पेपर सॉल्वर हो सकते हैं। हालांकि इस मामले में सीबीआई पूछताछ कर रही है। दरअसल आरोपी पटना AIIMS में पढ़ाई करते हैं। सीबीआई को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद इन आरोपियों का कमरा सील कर दिया गया है। सीबीआई इन आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ कर रही है।

हजारीबाग में ट्रक से पेपर चोरी

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पंकज को गिरफ्तार किया गया था। पेपर लीक मामले में मास्टरमांइड माना जा रहा है। आरोप है कि हजारीबाग में ट्रक से पेपर चोरी किया था और इस पेपर को हर जगह पहुंचाया था। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी जिस ट्रक से पेपर चोरी करता था। उसी ट्रक से पेपर अलग – अलग सेंटर्स में भेजा जाता था।

ये भी पढ़ें : Bihar: पुलिस का खुलासा, ब्याज पर पैसे के लेनदेन विवाद में हुई जीतन सहनी की हत्या

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप