सामग्री की खुशबू और आस्था का उल्लास, मां के सामने भक्तों की अरदास

Navratri in bihar

Navratri in bihar

Share

Navratri in Bihar: नवरात्र के प्रथम दिन घर-घर मां शैलपुत्री की पूजा की गई। आज भक्तों में आस्था का उल्लास चरम पर था। बीते दिन से ही बाजारों में पूजन और व्रत सामग्री खरीदने को लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।

Navratri in Bihar:  अल सुबह से ही सुनाई देने लगी घंटों की गूंज

रविवार की अल सुबह से ही मंदिरों में घंटों की गूंज सुनाई देने लगी। आस्था के कदम भक्ति ओर चल पड़े तो चहुंओर मां के जयकारों ने माहौल भक्तिमय बना दिया। हर कोई अपनी आराध्य के दर्शन को लालायित नजर आया।

Navratri in Bihar:  मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

प्रथम दिन लोग ध्वजा नारियल के साथ माता मंदिर पहुंचे। हवन कुंड में सामग्री अर्पित कर मां से मनौती मांगी। मंदिरों में भीड़ इस कदर उमड़ी के पांव रखने तक को जगह मुश्किल से मिली।

Navratri in Bihar:  पूजन सामग्री की बिक्री से खुश नजर आए दुकानदार

प्रदेश की राजधानी पटना के बांस घाट स्थित काली माता मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। बीते तीन सौ सालों से भक्तों की आस्था का केंद्र रहे मंदिर में शहर के कौने-कौने से लोग माता की पूजा को पहुंच रहे थे। मंदिर के आसपास सजी पूजन सामग्री की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गई। इससे दुकानदार भी खुश नजर आए।

Navratri in Bihar: शहरों से लेकर गांवों तक किया गया पूजन

इसी तरह प्रदेश के अन्य शहरों, कस्बों और गांवों में भी जगहृ-जगह मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहा। रविवार को प्रथम नवरात्र पड़ने से लोगों के ऑफिस की छुट्टी होने के कारण भी मंदिरों में भक्तों की संख्या में इजाफा देखा गया।

रिपोर्ट- सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: इस स्कूल में शिक्षा के साथ संस्कार से भी सींची जाती हैं बच्चों की ‘जड़ें’