मौलाना बोले सीमा हैदर ISI के प्लान का हिस्सा, पाकिस्तानी महिला को वापस भेजें

सचिन-सीमा की प्रेम कहानी से तो आप वाकिफ ही होंगे। सोशल मीडिया की दुनिया में यह प्रेम कहानी खूब चर्चाओं में है। पाकिस्तान की सीमा कैसे भारतीय नागरिक सचिन के संपर्क में आईं। विवाहित सीमा कैसे अपने पति को छोड़कर भारत में आ गईं। यह सब किस्से इंटरनेट की दुनिया में खूब देखे जा रहे हैं। लेकिन इस बीच सीमा को लेकर लोगों द्वारा ये मांग किया जा रहा है कि सीमा को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए।
अब उसी सीमा हैदर को लेकर ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा है कि उसे पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। बरेलवी के मुताबिक सीमा को भारत भेजा जाना वहां की खुफिया एजेंसिजेंयों की गहरी चाल हो सकती है। मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिज़वी बरेलवी ने कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई बहुत ख़तरनाक प्लानिंग बनाती रहती है। अक्सर उसका निशाना भारत रहता है। आईएसआई हमेशा भारत को अस्थिर करने की साजिश रचती रहती है। आईएसआई का काम तरह-तरह के हथकंडे इस्तेमाल करना, भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठ कराना और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां को अंजाम देना रहता है।
तो वही आपको बतादें अब पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के बारे में यूपी एटीएस भी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा हैदर के पाकिस्तान से यूपी तक आने और उसके संपर्कों के बारे में पड़ताल कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि इस दौरान उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया था। वहीं, ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन के संपर्क में वह कब से थी और दोनों के बीच किन मोबाइल नंबरों से बातचीत की जा रही थी। दरअसल, जांच एजेंसियों को बिना किसी की मदद के सीमा हैदर के दुबई होकर नेपाल आने और आसानी से भारत में प्रवेश करने की थ्योरी गले नहीं उतर रही है।
उसके पुराने मोबाइल नंबरों का पता नहीं लगने से स्थानीय पुलिस को जांच आगे बढ़ाने में मुश्किलें आ रही थी, जिसकी वजह से एटीएस से मदद मांगी गई है। सूत्रों की मानें तो एटीएस के दखल के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान में अपने संपर्कों के जरिए सीमा हैदर का पूरा प्रोफाइल पता लगा रही हैं। उसके परिजनों के बारे में भी हर जानकारी बटोरी जा रही है।
ये भी पढ़ें: भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, जानें कैसे हुआ हादसा