Budget 2024: संसद सत्र से पहले बोले PM मोदी- ‘जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली, अब सिर्फ देश के लिए काम करें’

Budget 2024: संसद सत्र से पहले बोले PM मोदी- 'जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली, अब सिर्फ देश के लिए काम करें'

Share

Budget 2024: संसद का मानसून सत्र सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह 12 अगस्त तक चलेगा. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. वहीं संसद सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सावन के पहले सोमवार की सुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा “आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है उसमें ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में मैं देख रहा हूं। व्यक्तिगत रूप से मुझे और हमारे सभी साथियों के लिए भी ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखें. “

यह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट ​हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा। हर देशवासी के लिए बड़े गर्व की बात है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश है। गत 3 वर्षों में लगातार 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।”

सांसदों से की ये खास अपील

उन्होंने आगे कहा, ” मैं देश के सभी सांसदों से अनुरोध करना चाहता हूं कि गत जनवरी से लेकर अब तक हमें जितना संघर्ष करना था। किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन अब वो दौर खत्म हो चुका है, जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। मैं सभी दलों से कहना चाहता हूं कि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर देश के लिए खुद को समर्पित करें और संसद के इस गरिमामय मंच का अगले 4.5 साल तक उपयोग करें। जनवरी 2029 के चुनावी साल में आप कोई भी खेल खेल लें, लेकिन तब तक हमें किसानों, युवाओं और देश के सशक्तिकरण के लिए अपनी भागीदारी निभानी चाहिए.”

ये भी पढ़ें- Parliament Budget Session: आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, वित्त मंत्री पेश करेगी आर्थिक सर्वे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप