NarendraModiCabinet: मंत्री पद के लिए सांसदों को आ रही कॉल…चिराग पासवान, मांझी, जयंत चौधरी…

NarendraModiCabinet: पीएम नरेंद्र मोदी का आज शपथ ग्रहण होगा। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। साथ में मंत्री पद की शपथ होगी। इसी को देखते हुए सहयोगी दलों के सांसदों को फोन आना शुरु हो गए हैं। इसमें जेडीयू, टीडीपी और ,एलजेपी शामिल हैं। कुछ नाम निकलकर सामने आ रहे हैं।
आपको बता दें कि इसमें कुछ नाम निकलकर आ रहें हैं। यह नाम टीडीपी सांसद चन्द्रशेखर पेम्मासानी और किंजरापु राम मोहन नायडू के हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह और अमित शाह ने सहयोगी दलों के नेताओं से बातचीत की है। अब उन सहयोगी दलों के सांसदों को फोन आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे। एनडीए के घटक दलों की बात करें तो जयंत चौधरी, जो आरएलडी प्रमुख हैं। उन्हें फोन आया है। अनुप्रिया पटेल को फोन आया है। इसके साथ ही जीतन राम मांझी को कॉल आई है। वहीं बीजेपी के आलाकमान से रामदास अठावले को फोन आया है।
चाय पर बुलाया
आपको बता दें कि जब मंत्रियों की शपथ हो जाएगी। इसके बाद उन्हें चाय पर बुलाया जाएगा। यहीं उन सांसदों को मंत्रालय के बारे में बता दिया जाएगा। अबकी बार एनडीए की सरकार होगी तो एनडीए के घटक दल महत्वपूर्ण हो गए हैं। ऐसे में एनडीए के घटक दलों से बीजेपी ने बातचीत की है। ऐसा बताया जा रहा है कि मंत्री पद को लेकर फैसला कर लिया गया है। कुछ देर बाद नाम साफ हो जाएंगे। तीसरी बार नरेन्द्र मोदी शपथ लेंगे।
Sikkim: कल प्रेम सिंह तमांग लेंगे CM पद की शपथ, अरुणाचल प्रदेश में इस दिन बनेगी नई सरकार
Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप