Uttar Pradeshक्राइम

मुजफ्फनगर में सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज, आपत्तिजनक टिप्पणी से था नाराज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Muzaffarnagar News : बहराइच बवाल की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार रात माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बचा. यहां एक युवक द्वारा अल्लाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. इसके बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया. हजारों की तादाद में मुस्लिम युवक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. हालांकि पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और लोगों को इसकी जानकारी दी. तब जाकर माहौल शांत हुआ.

मुख्य मार्ग जाम कर दिया

इसके बाद किसी ने यह अफवाह फैला दी कि पुलिस ने आरोपी युवक को छोड़ दिया है. फिर क्या था… मुस्लिमों की भीड़ ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया और जोर-जोर से नारे लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। समझाने में जुटी पुलिस के साथ भी भीड़ ने जमकर धक्का-मुक्की की…

आरोपी की दुग्ध डेयरी पर भी पथराव

इतना ही नहीं भीड़ ने आरोपी की दुग्ध डेयरी पर भी पथराव कर दिया। स्थिति बेकाबू होते देख जिला मुख्यालय से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जनता को भरोसा दिया कि आरोपी पुलिस गिरफ्त में है. उसका एक फोटो भी लोगों को दिखाया. इसके बाद भीड़ को बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत किया।

बुढाना कोतवाली क्षेत्र का मामला

दरसअल बुढाना कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर मुस्लिम समुदाय को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिससे मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी। जिसको लेकर शनिवार देर शाम हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया था। इस दौरान उत्तेजित भीड़ ने बुढ़ाना कस्बे में रोड जाम कर पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी की।

स्थिति नियंत्रण में

घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच स्थिति पर काबू पाया. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने हाथ में माइक लेकर भीड़ को संबोधित किया और अपने मोबाइल में आरोपी की हवालात वाली फोटो दिखाकर शांत करने की कोशिश की। आईपीएस सत्यनारायण की बात सुनने के साथ-साथ आरोपी का फोटो सलाखों के पीछे देखकर भीड़ शांत हुई।

कई चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात

आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि इस दौरान वापिस लौट रही भीड़ में से कुछ शरारती तत्वों ने आरोपी की दुकान व घर पर भी पथराव कर दिया था। जिसके बाद आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। बरहाल क्षेत्र में फिलहाल शांति व्यवस्था क़ायम है. आसपास के कई चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

रिपोर्टः अरविंद चौधरी, संवाददाता, मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : राजस्थान के धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, बस ने टेंपो में मारी टक्कर, 11 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button