Uttar Pradesh

Muzaffarnagar: मिड-डे-मील में मिली छिपकली, खाने से कई बच्चों की हालत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एक प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील में छिपकली गिरने के कारण कई बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चों की हालत बिगड़ने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक बच्चों का इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील में छिपकली गिरने के बाद कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई। इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, देश में 15 जुलाई से कोरोना की बूस्टर डोज भी मिलेगी मुफ्त

मिड डे मिल खाने से छात्रों की हालत खराब

बता दें कि यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में नई मंडी थाना क्षेत्र के बीबीपुर कमपोजिट विद्यालय मैं उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विद्यालय की रसोई में बनाए गए मिड डे मील खाने से लगभग एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बता दें छात्र-छात्राओं को उल्टी और लूज मोशन की शिकायत पर स्कूल में कोहराम मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा सभी बच्चों को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा बच्चों को उपचार किया जा रहा है। बता दें ग्रामीणों और स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि स्कूल में बनाए जा रहे मिड डे मील में छिपकली गिरने से सभी बच्चे बीमार हुए हैं। स्कूल की रसोई में गंदगी होने की वजह से अक्सर मक्खी मच्छर और छिपकली खाने में गिर जाते है।

स्कूल प्रबंधन छात्रों को यहीं जहरीला खाना खिलाते है इस कारण ही बच्चों की हालत आज ऐसी हो गई है। कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज स्कूल में सूचना मिली थी कि विषाक्त मिड डे मील खाने से बच्चों की हालत खराब हुई है। सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल में बनाए जा रहे खाने की सैंपलिंग की जा रही है। हालांकि इसी के साथ दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में हालात बेकाबू होता देख रानिल विक्रमसिंघे को बनाया गया कार्यवाहक राष्ट्रपति

Related Articles

Back to top button