Advertisement

केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, देश में 15 जुलाई से कोरोना की बूस्टर डोज भी मिलेगी मुफ्त

Share
Advertisement

New Delhi: केंद्र सरकार ने आज कोरोना को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें देश में सभी नागरिकों को कोरोना की बूस्टर डोज भी अब फ्री में लगेगी। हालांकि यह फिलहाल 75 दिनों तक मिलने वाली है। बता दें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, भारत आजादी के 75 वीं वर्षगाठ मना रहा है। आजादी के अमृत काल के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 15 जुलाई से विशेष अभियान के तहत यह सुविधा दी जाएगी। सूत्रों का कहना है कि 75 दिनों तक यह अभियान चलेगा। इसके तहत पहले लगीं दो वैक्सीन डोज की तरह ही लोग सरकारी केंद्रों में जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सेना विमान से मालदीव हुए फरार, श्रीलंका में लोग सड़कों पर उतरे

बता दें पीएम मोदी की अध्यक्षता में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत अभियान चलाया जाएगा।

18 से 59 साल के लोग ले सकेंगे लाभ

बता दें आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, प्रधनमंत्री ने बार-बार वैक्सीनेशन पर जोर दिया है। आज एक बार फिर लगता है कि बूस्टर डोज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार साइंटफिक तरीके से फैसले लेती है खुद से फैसला नहीं लिया गया है। बिना राजनीतिक नफे नुकसान के ये फैसला लिया गया। इसे बजट आइटम ना देखकर इसे बड़ी आबादी के फायदे के लिए देखना चाहिए। हालांकि एक वर्ग की मांग थी कि पहले की दो खुराकों की तरह ही बूस्टर डोज भी मुफ्त में मुहैया कराई जानी चाहिए। बता दें 18 साल से ऊपर की उम्र के जो भी लोग सरकारी अस्पताल में बूस्टर डोज लगवाएंगे उन्हें फ्री दिया जाएगा।

देश में एक बार फिर पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। इसी के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 16,906 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ इस दौरान कोरोना से 45 व्यक्तियों की मौत भी हुई है। देश में इस दौरान 15,447 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं। अब तक देश में कोविड संक्रमित होने के बाद कुल 4,30,11,874 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर जेल में 23 कैदी HIV Positive मिलने से मचा हड़कंप, 2000 कैदियों की हुई जांच 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें