Advertisement

Google ने डूडल के जरिए याद किया एलन रिकमैन को,आज उनका 76वां जन्मदिन

Share
Advertisement

गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स द्वारा किया जाता है। गूगल के जरिये यूजर छोटी से लेकर हर बड़ी चीज की जानकारी प्राप्त करते हैं। ऐसे में अपने यूजर्स को लुभाने के लिए गूगल किसी ना किसी खास शख्स या मौके से जुड़े दिन को डूडल के जरिए सेलिब्रेट करता है। इसी कड़ी में गूगल ने आज यानी 30 अप्रैल को एक खास इंसान के लिए डूडल बनाया है।

Advertisement

ये एक फेमस इंग्लिश एक्टर हैं जिनका नाम है एलन रिकमैन जिनका 76वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। एलेन को ब्रॉडवे प्ले ‘लेस लिएसन्स डेंजरस’ में उनके शानदार प्रदर्शन के 36 साल पूरे होने पर एक डूडल समर्पित किया गया है। हैरी पॉटर सीरीज में प्रो. सेवेरस स्नेप का किरदार निभाने वाले एलेन का जन्म 21 फरवरी, 1946 को वेस्ट लंदन में हुआ था। उन्होंने फिल्म ‘डाई हार्ड’ में खलनायक ‘हं.’हंस ग्रूबर’ के शानदार किरदार को निभा कर अपनी गिनती इतिहास के खतरनाक विलेन की लिस्ट में दर्ज करवा दी।

एक्टिंग के अलावा एलन रिकमैन के पेंटर भी थे और इसके साथ ही उन्होंने ग्राफिक डिजाइनिंग की भी पढ़ाई की थी। एलन ने अपनी दिलचस्पी एक्टिंग की दुनिया में भी दिखाई और लंदन के Latymer Upper School से अपने शानदार काम के लिए स्कॉलरशिप भी ली। कई शानदार फिल्मों में अपने हुनर का परिचय देने के वाले एक्टर ने 69 साल की उम्र में 14 जनवरी 2016 को दुनिया से अलविदा कह दिया जो फिल्मी दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *