IND VS ENG: दूसरे टेस्ट मैच में भारत की हुई जीत, 106 रनों से इंग्लैंड को दी मात
IND VS ENG
भारत बनाम इंग्लैंड ( IND VS ENG ) के बीच टेस्ट सीरीज मैच इंग्लैंड के सामने भारतीय टीम ने 399 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन हैदराबाद में टीम इंडिया की हुई हार बदला आज ले लिया गया है। रोहित शर्मा की टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। सीरीज के चौथे दिन में बेन स्ट्रोक्स की टीम जीत को मिठाई चखने में नाकाम रही।
टीम इंडिया ने जीता मैच
टीम इंडिया ने 109 रनों से मैच जीत लिया. अब पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी को खेला जाएगा। विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 109 रनों से मैच जीत लिया। वहीं इंग्लिश टीम भारतीय टिम के स्पिनर्स के सामने अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रही।
यह भी पढ़े:IND VS ENG: बेन स्ट्रोक्स की गिरी विकेट, ले डूबा आलस, श्रेयस अय्यर ने किया रन आउट
बुरी तरह फसी इंग्लैंड
भारतीय सरजमीन पर टीम का जादू सभी ने आखिर कार देख ही लिया। भारतीय टीम के स्पिनर्स के आगे इंग्लैंड की टीम का जादू नहीं चल पाया। अश्विन ने बेन डकेट को आउट किया और उसके बाद अक्षर ने दूसरे दिन रेहान अहमद को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. ऑली पोप का बड़ा विकेट अश्विन के हाथों में लगा, वो 23 रन बना पाए. जो रूट भी 16 रन बनाकर अश्विन का शिकार हुए।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप