MP News: शिवराज बोले- कमलनाथ जी जनता पूछ रही कितने इंन्क्युबेशन सेंटर खोले

मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के सवालों की सियासत पर जनता से किए वादों की हकीकत सामने आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच सवालों का सिलसिला लगातार जारी है सोमवार को मुख्यमंत्री ने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि उनकों सवालों से भागने का गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। कमलनाथ जी ने अपने वचनपत्र में कहा था कि प्रत्येक जिले में महिलाओं को तथा बालिकाओं के लिए इंन्क्युबेशन सेंटर खोलेंगे। जनता पूछ रही है कि कितने सेंटर कमलनाथ जी की सरकार ने खोलें।
तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज के सवाल पर पटलवार किया। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जा सबसे पहले तो आपको इस बात की बधाई कि आपने मध्यप्रदेश में “धिक्कार यात्रा” निकाली और जनता ने खुलकर आपको और आपके नेताओं को आईना दिखा दिया। जनता की प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि आप और आपकी सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है।
आगे कहते है कि जनादेश से विश्वासघात करने के बावजूद आप सवाल पूछने की हिम्मत कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की निराश्रित माताएं आप से सवाल कर रहीं कि आपने नारी शक्ति संकल्प पत्र में वादा किया कि जरूरतमंद अकेली माताओं के बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देने हेतु एक विशेष सहायता निधि की शुरुआत की जाएगी। कहां है यह सहायता निधि? जवाब दीजिए।