MP News: शिवराज ने IPS मीट का किया शुभारंभ, नरोत्तम मिश्रा ने कहा सीएम सिंघम का अवतार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार यानि कि आज दो दिवसीय IPS मीट का शुभारंभ कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में किया है। इस मौके पर सीएम ने कहा, “तनावमुक्त होकर मीट में भाग लेना है। इस अवसर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीएम के सिंघम जैसे अवतार के कारण आज कोई संगठित गिरो नहीं हैं। सभी अधिकारियों से सीएम ने अपील करते हुए कहा कि आराम से तनावमुक्त होकर हमें आईपीएस मीट में भाग लेना है।
मध्यप्रदेश पुलिस के मित्रों ने कोविड के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर चौराहे पर खड़े होकर जनता की सुरक्षा की हमारे ऐसे पुलिस अफसर भी देखे, जो अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए बीमार हुए, संक्रमित हुए लेकिन उनको हम बचा नहीं सके। यह मध्यप्रदेश पुलिस का उजला पक्ष है और इस पर मै गर्व करता हूं।

MP की पुलिस एक अलग साख- सीएम शिवराज सिंह
मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता होती है कि पुलिसिंग के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस की एक अलग साख है। देश की सुरक्षा की दृष्टि से अगर देखें, तो चाहे पंजाब में आतंकवाद का सामना करना हो तो केपीएल गिल को कोई भूल नहीं सकता है। डोभाल साहब की वीरता को भी दुनिया जानती है। जब कश्मीर में कबायली घुसे, तब मध्यप्रदेश पुलिस वहां गई। जहां भी जरूरत पड़ी, हम गए और शानदार सफलता प्राप्त की। अगर हम जिद ठान लें, तो अपराधी में क्या दम है जो टिक जाए। जब हमारी सरकार बनी थी, उस समय क्या स्थिति थी। सामूहिक हत्याकांड हो जाते थे।
ये भी पढ़ें- MP News: दिग्विजय सिंह को कोर्ट से मिली जमानत, 20 मार्च को अगली सुनवाई
दो दिवसीय मीट के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री के साथ ही गृहमंत्री मिश्रा, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इसमें अधिकारियों के परिजन भी शामिल होंगे।