MP News: छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत

MP News: छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत

Share

MP News: मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. दरअसल महोबा से बागेश्वर धाम जाते समय ऑटो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में 5 लोग मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं. वहीं हादसे में घायल हुए 6 लोगों में से 4 की हालत गंभीर हैं. घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों और मृतकों में बच्चे और बूढ़े सभी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, ऑटो में क्षमता से अधिक लोग सवार से थे. ये सभी लोग बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए जा रहे थे.

हादसे के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा झांसी-खजुराहो हाईवे NH39 के पास हुआ. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं राहगीरों ने घायल हुए लोगों को ऑटो से बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए सोशल साइट एक्स पर लिखा, छतरपुर जिले अंतर्गत खजुराहो-झांसी हाइवे पर महोबा रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जाते समय हुई सड़क दुर्घटना में ऑटो में सवार उत्तरप्रदेश के सात लोगों की असामयिक मृत्यु एवं छह लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।

मृतकों की पहचान एवं परिजनों से संपर्क हेतु उप्र सरकार से संपर्क में हैं। गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। ।।ॐ शांति।।

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: 24 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी, 18 सितंबर को होगा पहले चरण का मतदान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप