MP News: लाडली लक्ष्मियों को छात्रवृत्ति बांटेंगे सीएम शिवराज, बेटियों के खाते में आएंगे इतने रुपये

MP News: 7 फरवरी यानि की आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 6वीं, 9वीं, 11वीं, 12वीं क्लास की करीब 3 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मियों को छात्रवृत्ति बांटेंगे। दरअसल, ये कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान भोपाल व अन्य जिलों की करीब 500 बेटियों से संवाद भी करेंगे और फिर उनके खाते में छात्रवृत्ति पहुंचाएंगे। आपको बता दें कि लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के बाद शिवराज सरकार जल्द ही लाड़ली बहना योजना भी शुरू कर रही है। इसमें हर वर्ग की बहनों को 1 हजार रुपए महीना दिया जाएगा।
सरकारी आंकड़ो के अनुसार, प्रदेश में लगभग 44 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मियां दर्ज हैं। जिसने कन्या भ्रूण हत्या जैसे पाप में रोक और लैंगिक अनुपात को भी समानता प्रदान की है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में कन्या विवाह-निकाह योजना, स्वागतम लक्ष्मी योजना, लाड़ो अभियान, उदिता योजना, शौर्या दल, लालिमा योजना, ऊषा किरण योजना, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम और अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन है।
आपको बता दें कि सरकार 6वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी को 2 हजार, 9 वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटियों को 4 हजार रुपये 11वीं और 12 वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी को 6-6 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। गौरतलब है कि प्रदेश में फिलहाल 44 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी है।
ये भी पढ़े-Union Budget 2023: सोनिया गांधी ने अडानी को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, बजट को बताया गरीब विरोधी