MP: नदी में गिरी बस, तीन की मौत, 28 घायल

Twitter/PROJSAlirajpur
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में रविवार सुबह एक बस नदी में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। साथ ही हादसे में 28 लोगों के घायल होने की ख़बर है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मरने वालों में एक साल का नवजात भी शामिल है।
स्थानीय एसपी मनोज सिंह ने जानकारी दी कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सुबह 6 बजे चांदपुर गांव के पास हुई। बस गुजरात के छोटा राजपुर से अलीराजपुर आ रही थी। उन्होंने बताया कि मालूम होता है कि बस ड्राइवर को झपकी लगने के कारण ये बस मलखोदरा नदी में जा गिरी।
हादसे में एक बच्चे समेत 48 वर्षीय कैलाश मेडा एवं 46 वर्षीय मीराबाई की मौके पर ही मौत हो गयी और 28 लोग घायल हुए हैं।