MP Amarwara Bypolls Result : ‘डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी…’, जीत के बाद सीएम मोहन यादव बोले

MP Amarwara Bypolls Result : अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली। जिसके बाद मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में भाजपा को मिली इस अभूतपूर्व विजय के लिए बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह जी एवं समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं।
अमरवाड़ा विधानसभा जीतने के बाद मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में भाजपा को जीत मिली। इस अभूतपूर्व विजय के लिए बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह जी एवं समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं तथा अमरवाड़ा के भाई – बहनों को भाजपा को दिए इस विजयी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है।
अमरवाड़ा विधानसभा सीट
आपको बता दें कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था। काउंटिंग की शुरुआत हुई तो भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह लगातार दूसरे नंबर पर थे। कांग्रेस उम्मीदवार धीरन शाह को बढ़त थी। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने 18 वें राउंड की वोटिंग में बढ़त बना ली। आखिरी वोट तक उनकी बढ़त बरकरार रही और उन्होंने अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर ली।
Delhi: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, 4 जुलाई को सीएम पद की ली थी शपथ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप