Monsoon Update: महाराष्ट्र में अगले 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल

Monsoon Update: महाराष्ट्र में अगले 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल
Monsoon Update: देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे हफ्ते पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है. अगर बात दिल्ली एनसीआर की करें तो यहां मंगलवार को लोगों को उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज तेज बारिश होने के आसार हैं.
कैसा रहेगा यूपी के मौसम का हाल
वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दिन रविवार को तापमान 36 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. IMD के मुताबिक 30 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. साथ ही 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों मे बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 29, जुलाई से 1 अगस्त तक छत्तीसगढ़, कोंकण, मध्यप्रदेश और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. IMD ने 29 जुलाई को राजस्थान और गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे में हैदराबाद की एक छात्रा की मौत, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने जताया दुख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप