बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Monsoon Session : सरकार ने 21 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक, तृणमूल कांग्रेस नहीं होगी शामिल

Monsoon Session : सरकार ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। दरअसल संसद के मॉनसून सत्र से पहले मंत्रालय ने बयान जारी करके जानकारी दी। मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू संसद के बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू संसद के बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यह सर्वदलीय बैठक 21 जुलाई, 2024 को सुबह 11 बजे संसद स्थित मुख्य समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी। वहीं आपको बता दें कि इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं होगी। तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता डेरेक ओब्रायन ने किरन रिजिजू को पत्र लिख कर बताया। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि 21 जुलाई को बंगाल में 13 साथियों के शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि भारत की माननीय राष्‍ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 2024 के लिए 22 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। संसदीय कार्य की अत्यावश्यकताओं के अधीन केंद्रीय बजट 2024-25 को लोकसभा में 23 जुलाई 2024 को पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Warner will not play in the Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने किया प्रस्ताव खारिज, कहा- पूरी तरह मान लिया गया है रिटायर्ड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button