भारत में मंकीपॉक्स की हुई दस्तक, एक और संक्रमित मिलने से लोगों में दिखा खौफ

Share

कोरोना के बाद पूरे विश्व में अब मंकीपॉक्स का भी खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं अब देश के अंदर भी मंकीपॉक्स ने दस्तक दे डाली है। आपको बता दें कि केरल में मंकीपॉक्स के एक और केस की पुष्टि हुई है। इसी के साथ अब देश के अंदर मंकीपॉक्स की संख्या बढ़कर दो हो गई है। खबरों के मुताबिक इस बात की जानकारी केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने मीडिया से साझा की है। आपको बता दें कि ये बीमारी भी एक दूसरे से फैलने वाली बीमारी जैसी ही है। हालांकि इस बीमारी का पहला संक्रमित अमीरात अरब से आया था, वहीं ये मरीज कहां से आया है इसकी जांच हो रही है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव का वोट डालने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा- ‘चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, अपराधी नहीं’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने मुताबिक “जो व्यक्ति इस नए तरह के संक्रमण से पीड़ित था ,उसकी उम्र 31 साल बताई जा रही है। उसका इलाज परियारम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक मरीज का स्वास्थ्य अभी ठीक है। जो भी उसके संपर्क में थे, स्वास्थ्य विभाग उनकी भी तलाश में जुटी है।

वैज्ञानिकों की रिपोर्ट्स

अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के अनुसार, मंकीपॉक्स एक दुर्लभ बीमारी है।  जो मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण से होती है। ये वायरस उसी वैरियोला वायरस फैमिली (Variola Virus) का हिस्सा है, जिससे चेचक होता है। मंकीपॉक्स के लक्षण चेचक जैसे ही होते हैं। बेहद कम मामलों में मंकीपॉक्स घातक साबित होता है। डॉक्टरों की माने तो मंकीपॉक्स किसी संक्रमित जानवर के खून, उसके शरीर का पसीना या कोई और तरल पदार्थ या उसके घावों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव का मतदान जारी, प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने किया मतदान, कौन बनेगा अगला महामहिम?