Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव का मतदान जारी, प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने किया मतदान, कौन बनेगा अगला महामहिम?

Share
Advertisement

President Election: आज देश में यानी 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसी के साथ NDA(एनडीए) ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं यशवंत सिन्हा विपक्ष का चेहरा चुने गए हैं। 21 जुलाई को मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि देश का 15वां राष्ट्रपति कौन होगा? 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Indigo flight की कराची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में आई तकनीकी खराबी, सभी यात्री सुरक्षित

बता देंराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। सभी राज्यों की विधानसभा और संसद भवन में अगले राष्ट्रपति के लिए मतदान हो रहा है। इसी के साथ पीएम मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत तमाम बड़े नेताओं ने संसद भवन में बने बूथ पर मतदान किया। तो वहीं, राज्यों के सीएम और विधायकों ने अपनी अपनी विधानसभाओं में वोट डाले जा रहे है। इसी के साथ देश के कई राज्यों से दोपहर तक राष्ट्रपति चुनाव को लेकर क्रॉस वोटिंग की भी खबरें सामने आ रही है।

विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन

जहां गुजरात में एनसीपी के विधायक ने एनडीए उम्मीदवार मुर्मू को वोट डालने का दावा किया. तो वहीं, ओडिशा में भी पार्टी से नाराज चल रहे कांग्रेस के विधायक ने द्रौपदी मुर्मू को वोट देने की बात कही। असम में AIUDF विधायक ने यहां तक कह दिया कि असम में कांग्रेस के 20 से ज्यादा विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया मतदान

देश में अगले राष्ट्रपति चुने जाने को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने मतदान किया है। संसद में मानसून सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने अपना मतदान किया। इसी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। ऐसे में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए करीब 4800 मतदाता (सांसद और विधायक) वोट करेंगे।

यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़, किसान पुत्र की कुछ अनसुनी बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *