Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Meerut News: मंत्री जी ने दौड़ाई बस, स्टेयरिंग छोड़कर किया नमस्ते… बस में थे कई लोग

मेरठ: मेरठ के मवाना बस अड्डे पर यूपी सरकार के राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Minister Dinesh Khatik) इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। फिर अचानक मेरठ से मवाना और हस्तिनापुर के लिए इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाते हुए मंत्री जी इतना उत्साहित हो गए कि वो खुद ही ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और उसके बाद गाड़ी दौड़ा दी।

https://twitter.com/MLADineshKhatik/status/1519695434398441472?s=20&t=3naIJCDA57RqL1IShcoJzw

बता दें कि राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Minister Dinesh Khatik) मवाना के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इसलिए वह इन बसों का शुभारंभ करने मवाना बस स्टैंड पहुंचे। जहां पहले राज्यमंत्री ने बसों का फीता काटा। उसके बाद मंत्री दिनेश खटीक ने मेरठ की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बस चलाई। इतना ही नहीं उन्होनें  बस चलाते वक्त खूब स्टंट भी किए। ड्राइविंग सीट पर कभी स्टेयरिंग छोड़ते नजर आए, तो कभी जनता से हाथ जोड़ते नजर आए। मंत्री के प्रशंसकों ने उनका बस ड्राइविंग का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया।

मेरठ-हस्तिनापुर विधानसभा के विधायक और राज्य मंत्री दिनेश खटीक का बस चलाते वीडियो हुआ वायरल।

हस्तिनापुर विधानसभा को मिला है प्रदूषण मुक्त फुल वातानुकूलित 10 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा।

राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने मवाना बस स्टैंड पर किया बसों का शुभारंभ।

इलेक्ट्रिक बसों के शुभारंभ के बाद खुद बस चलाते नजर आए राज्य मंत्री दिनेश खटीक।

दिनेश खटीक ने विधानसभा की जनता से की अपील जैसे रखते हैं घरों को साफ बसों को भी रखना वैसे ही साफ।

हस्तिनापुर को बसों का तोहफा मिलने पर राज्यमंत्री ने किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद।

मेरठ को मुख्यमंत्री की तरफ से इलेक्ट्रिक बसों की दी गई है सौगात।

पूर्ण वातानुकूलित और प्रदूषण मुक्त हैं यह इलेक्ट्रिक बसे।

मेरठ के मवाना अड्डे से हस्तिनापुर और कई जगह चलेंगे यह इलेक्ट्रिक बसे।

खुद ही बने बस ड्राइवर, उत्साहित हुए और दौड़ा दी गाड़ी

इन बसों को हस्तिनापुर और मवाना के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है। मेरठ से तकरीबन 50 किमी. दूर हस्तिनापुर और 40 किमी. दूर मवाना ये बस रोज फेरे लगाएगी। इससे इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों को खासा फायदा होगा। हस्तिनापुर टूरिस्ट प्लेस भी है इस लिहाज से भी ये बस सेवा पर्यटकों के लिए भी बड़ी सौगात मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button