Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की जीत, अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत हारे

Milkipur Bypoll Result 2025 : उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने सपा को बड़े मतों के अंतर से हरा दिया है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61 हजार 710 वोटों के अंतर से मात दी है।

61 हजार के अंतर से जीती बीजेपी

बता दे कि 31वें राउंड की समाप्ति तक चंद्रभानु को 1 लाख 46 हजार 397 वोट मिले जबकि अजीत प्रसाद को 84 हजार 687 वोट मिले। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार अंतिम 31वें राउंड की समाप्ति में चंद्रभानु ने 61 हजार 710 वोट से जीत दर्ज की है।

झूठ और लूट की राजनीति हमेशा के लिये बंद : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दो दशक से दिल्ली बहुत पीछे गया था। जनता को बुनियादी सुविधा नहीं मिलती थी दिल्ली में मां यमुना के तट पर बसी दिल्ली अब विकास करेगी। मिल्कीपुर में सपा का परिवारवाद और झूठ की राजनीति की हार हुई है। अपने राजनीति स्वार्थ के लिये झूठ की राजनीति करती है समाजवादी पार्टी। झूठ और लूट की राजनीति हमेशा के लिये बंद हुआ है।

जनता ने सबक सिखाया

मिल्कीपुर जीत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा अयोध्या लोकसभा सीट जीतने के बाद अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को राजा राम की जगह राजा घोषित कर दिया। जनता ने इसका सबक सिखाया।

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर उपचुनाव नतीजों पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनाएगी और मिल्कीपुर में भी बीजेपी जीत रही है।

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव बैलेट पेपर की चल रही है गिनती। रुझानों में मिल्कीपुर से बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं।

मंदिर में पूजा-अर्चना की

मिल्कीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने अयोध्या में मंदिर में पूजा-अर्चना की। उपचुनाव में वह सपा के अजित प्रसाद से आगे चल रहे हैं।

बीजेपी जीत रही है : बृजभूषण शरण सिंह

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली चुनाव को लेकर कहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव बीजेपी जीतने जा रही है अवधेश प्रसाद का कुछ नुकसान के उनके बड़बोले के कारण हो रहा है मिल्कीपुर उपचुनाव बीजेपी जीत रही है।

30वें राउंड की मतगणना में बीजेपी आगे

मिल्कीपुर उपचुनाव में 30वें राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61329 वोटों से बढ़त बना ली। बीजेपी को 1,45,685 वोट मिले। जबकि सपा को 84,266 वोट प्राप्त हुए। अभी दो ईवीएम की गिनती बाकी है।

बीजेपी कार्यालय पर जश्न मनाना शुरू

अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी को मिल रही लगातार बढ़त के बाद बीजेपी के कार्यालय पर जश्न मनाना शुरू हो गया है। बीजेपी के लोग ढोल नगाड़े पर नाचते गाते हुए थिरक रहे हैं। वहीं बीजेपी के प्रत्याशी चंद्र भानु और अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कार्यालय पर मौजूद है ।

बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल

अयोध्या के मिल्कीपुर सीट को लेकर निर्णायक बढ़त पर बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल। बीजेपी कार्यालय पर ढोल नगाड़े के बीच उड़े रंग और गुलाल

52 हजार वोट से आगे

मिल्कीपुर में 21 राउंड के बाद बीजेपी 52 हजार वोट से आगे हैं।

बीजेपी 42,886 वोट से आगे

अयोध्या के मिल्कीपुर में 18 राउंड तक बीजेपी 42,886 वोट से आगे है। सपा को 49374 और बीजेपी को 92260 वोट मिल हैं।

36810 वोट से बीजेपी आगे

तेरहवें राउंड के बाद 36810 वोट से बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं।

आठवें राउंड की ग‍िनती पूरी

म‍िल्‍कीपुर उपचुनाव पर‍िणाम के ल‍िए आठवें राउंड की ग‍िनती पूरी हो गई है। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को 41646 वोट म‍िले हैं वहीं सपा प्रत्‍याशी अजीत प्रसाद को 19568 वोट म‍िले हैं। तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी है ज‍िसे 1239 वोट म‍िले हैं।

18680 वोट से बीजेपी आगे

अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की मतगणना में सात राउंड पूरे हो गए हैं। 18680 वोट से बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं। आठवां राउंड पूरे होने के बाद 22122 वोट से बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे हैं। आठवें राउंड में सपा प्रत्याशी को 2063 और बीजेपी प्रत्याशी को 5461 मत मिले हैं।

तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आगे

मिल्कीपुर सीट पर बड़ा उलटफेर हो गया है। बीजेपी प्रत्याशी ने सिर्फ तीसरे राउंड में ही बहुत बड़ी बढ़त बना ली है। तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 10137 वोटों से आगे चल रहे हैं।

6500 वोटों से आगे

मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान दूसरे राउंड में 6500 वोटों से आगे हो गए हैं। पहले राउंड में 3995 वोट से आगे थे। बीजेपी प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। सपा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद पीछे चल रहे हैं।

जीतकर इतिहास रचेगे

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा बीजेपी ने बेईमानी में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बीजेपी यह चुनाव हार जाएगी और सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद जीतकर इतिहास रचेगे।

यह भी पढ़ें : लीगल मेट्रोलॉजी विंग द्वारा लीगल मेट्रोलॉजी अधिनियम, 2009 के उल्लंघनकर्ताओं से 21 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना एकत्रित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button