मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग के बीच कार्यकर्ता से बोले अवधेश प्रसाद, ‘सीने पर गोली खाना, लेकिन हटना नहीं…’

Milkipur By Election : मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। ऐसे में अखिलेश यादव लगातार गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच अवधेश प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से फोन पर बात की और कहा कि डटे रहना, सीने पर गोली खाना लेकिन हटना नहीं। अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट किया है।
आरोप लगाया है कि मिल्कीपुर प्रशासन वोट डालने नहीं दे रहा है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि चारों तरफ फर्जी वोट डाले जा रहे हैं और बूथ कैप्चरिंग की जा रही है, लगातार शिकायतें आ रही हैं, एजेंट बनने नहीं दे रहे हैं। शिकायत पर कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है।
‘मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध’
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। बकौल अखिलेश- ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा
आपको बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर मतदान कर्मियों के द्वारा जांच करने का आरोप लगाया गया है। समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। प्रशासन का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया है।
यह भी पढ़ें : अंजलि दमानिया ने धनंजय मुंडे पर कृषि विभाग में 88 करोड़ रुपये के धांधली के लगाए आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप