
आईपीएल सीजन 16 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडिन्यस के भिंड़त देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला राजधानी दिल्ली स्थित अरूण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। देखना होगा कि इस मैच में कौन-सी टीम जीत का खाता खोलेगी। आईपीएल सीजन 16 में 15 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स और दो मैच मुंबई इंडियन्स खेल चुकी है। लेकिन दोनों में से कोई भी टीम एक भी मैच नहीं जीती है।
दिल्ली 3 और मुंबई 2 मैच हारी
दिल्ली कैपिटल्स 3 मैच खेल चुकी है लेकिन एक भी मैच नहीं जीती है। दिल्ली का पहला मुकाबला लखनऊ के साथ हुआ था, जिसमें दिल्ली को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा मुकाबला गुजरात से हुआ था। इस मैच में दिल्ली को 6 विकेट से हार मिली थी। दिल्ली ने अपना तीसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से 57 रन से हारा था।
मुंबई ने भी अपने दोनों मैच हार चुकी है। मुंबई ने पहला मुकाबला आरसीबी के साथ खेला था। इस मैच में मुंबई 8 विकेट से हार गई थी। दूसरा मैच में मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से हराया था।
क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई की टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय।
दिल्ली की टीम – डेविड वॉर्नर, फिलिप सॉल्ट/रिले रूसो, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन हकीम खान/कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, लुंगी एंगिडी।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: निकोलस पूरन ने रचा इतिहास, केवल 15 गेंदों में जड़ा अर्धशतक