Uttar Pradeshबड़ी ख़बरवायरल

मेरठ: महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा,पुलिसकर्मी के मुंह पर मारी सैंडल, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में बुधवार रात को मुस्लिम महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हो गई। बुधवार शाम बुढ़ानागेट चौकी पर महिला ने आपा खो दिया। वह महिला पुलिस से भिड़ गई और अपशब्द कह डाले।
मेरठ में बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला हंगामा कर रही है। पुलिस वालों पर चप्पलों से हमला कर रही है। मारपीट कर रही। महिला का ड्रामा काफी देर तक चलता रहा, जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

क्या था मामला?

दरअसल लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर सवार होकर खैरनगर से तहसील की ओर आ रही थी। बुढ़ानागेट चौकी के सामने भीषण जाम लगा था तभी युवती ने स्कूटी रान्ग साइड चला दी। यह देख जाम खुलवा रही महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इसी बात को लेकर दोनों महिलाओं की एसआई व महिला पुलिस के साथ मारपीट हो गई। महिला कांस्टेबल के अलावा मौके पर मौजूद दरोगा पर चप्पल से हमला कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला को पकड़ लिया गया। किसी तरह जाम खुलवाया जा सका। इसके बाद क्षेत्र के कुछ व्यापारी भी वहां पहुंच गये। इन लोगों ने महिला व उसकी बेटी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह समझने को तैयार ही नहीं थी।महिला मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के तहसील की रहने वाली है और उसका नाम हिना है।

पुलिसकर्मी महिला को कोतवाली में ले गए। वहीं महिला के बचाव में सपा नेता इरसार सैफी भी थाने पहुंच गए। करीब एक घंटे तक थाने में गहमा-गहमी चलती रही। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि वीडियो के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल महिला को थाने से उसके एक परिवार के युवक की सुपुर्दगी में दिया गया है।

Related Articles

Back to top button