Mayawati : SC/ST आरक्षण को लेकर मायावती ने सपा, बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – ‘एक ही थाली के चट्टे-बट्टे…’

Mayawati : जब से सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को लेकर फैसला सुनाया था। तब से कई राजनीतिक दल फैसले का विरोध कर रहे हैं और इसके साथ केंद्र सरकार पर भी निशाना भी साध रहे हैं। इसी को लेकर एक दिन के लिए दलित संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया गया था। कई राजनीतिक दलों ने समर्थन भी किया था। एक बार फिर मायावती ने कहा कि बीजेपी का एससी/एसटी आरक्षण विरोधी रवैया पूर्व की तीव्रता के साथ बरकरार है।
मायावती ने कहा कि इसको लेकर 21 अगस्त के भारत बंद के बावजूद अगर केन्द्र इसमें जरूरी सुधार के लिए गंभीर नहीं तो यह सोचने वाली बात है. अब उसको लेकर संविधान संशोधन बिल नहीं लाने से साबित है कि इस मामले में कांग्रेस, सपा व इनके इण्डी गठबंधन की भी चुप्पी उतनी ही घातक. इससे यह फिर से साबित है कि SC/ST वर्गों के सही हित, कल्याण व उत्थान के मामले में दोनों ही पार्टियां व इनके गठबंधन एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं तथा इन वर्गों का हित अम्बेडकरवादी बीएसपी में ही सुरक्षित है।
कोई ठोस कदम नहीं उठाया : मायावती
मायावती ने कहा कि एससी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर का नया नियम लागू करने के माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 1 अगस्त 2024 के निर्णय के विरुद्ध जन अपेक्षा के अनुसार पुरानी व्यवस्था बहाल रखने के लिए केन्द्र द्वारा अभी तक भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना यह अति-दुःखद व चिन्ताजनक है।
ये भी पढ़ें : पंजाब पुलिस नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड रमनजीत रोमी को हांगकांग से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप